बिहार के खगड़िया में ब्लड मैन सलूजा ने किया 49वां रक्तदान
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ब्लड मैन ऑफ झारखंड बोकारो के रहनेवाले हरबंस सिंह सलूजा को बिहार के खगड़िया जिले में बीते 21 जनवरी को समाज सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया।
ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट खगड़िया (बिहार) के पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर होली गैंगेज स्कूल के प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह में देश के कई राज्यों के सच्चे एवं नि:स्वार्थ समाज सेवकों को सम्मानित किया गया।
झारखंड से ह्यूमैनिटी सेवियर्स के संस्थापक हरबंस सिंह सलूजा को उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार ब्लडमैन सलूजा ने खगड़िया में आयोजित रक्तदान शिविर में अपने जीवन का 49वां रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खगड़िया के नगर सभापति अर्चना कुमारी, आइडीए बिहार के सचिव कुमार मानवेन्द्र एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम उपस्थित थे।
इस अवसर पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद ने ब्लडमैन सलूजा की तारीफ में कहा कि यह रक्तदान का ही कमाल है कि सलूजा इतने स्वस्थ और सुंदर दिख रहे हैं। यहां विश्व रिकॉर्ड धारक सलूजा ने कहा कि मैं अपनी संस्था के सभी रक्त दाताओं को बधाई देता हूँ एवं यह सम्मान संस्था के सभी सक्रिय सदस्यों को समर्पित करता हूँ ।
संस्था के गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ शैंकी, प्रवीण कुमार, जयप्रकाश सिंह, माया राय, मीना कुमारी, सौरभ रस्तोगी सहित सभी सदस्यों ने 29 जनवरी को ब्लडमैन सलूजा को राष्ट्रीय सम्मान के लिए साधुवाद दी।
260 total views, 1 views today