एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो केे ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा द्वारा झारखंड समेत देश केे अन्य राज्यों में रक्तदान केे क्षेत्र में किये गये कार्यों को देखते हुए इन्हें राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में राष्ट्रीय सम्मान दिया जायेगा।
रक्तदान जीवनदान सेवा समिति कोटा राजस्थान द्वारा आयोजित आगामी 6 जनवरी को राष्ट्रीय रक्तदान सम्मान समारोह में यह सम्मान सलूजा को दिया जायेगा।
ह्यूमैनिटी सेवियर्स बोकारो के संस्थापक हरबंस सिंह सलूजा द्वारा विगत 15 वर्षों से हजारों रक्तदान शिविरों द्वारा एवं जरूरत के समय रोज 1-2 यूनिट रक्तदान करवा कर अब तक कुल 11994 यूनिट रक्तदान करवा चुके हैं।
बताया जाता है कि ब्लड मैन सलुजा स्वयं अब तक 44 बार रक्तदान कर चुके हैं। सलुजा द्वारा समाज में रक्तदान के प्रति समर्पण को देखते हुए इन्हें पहले भी अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं।
ब्लड मैन सलूजा ने 31 दिसंबर को बताया कि सम्मान मिलने की खबर पाकर परिवार और संस्था केे सदस्यों और मित्रों केे बीच खुशी की लहर छायी हुयी है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।
ब्लड मैन ने इस सम्मान का श्रेय बोकारो केे सभी रक्त दाताओं को देते हुए कहा कि यह सम्मान उन सभी रक्तवीरों और रक्तवीरांगनाओं का है जो मेरे कहने मात्र से ही हर पल रक्तदान को तैयार रहते हैं। सलुजा ने ह्यूमैनिटी सेवियर्स केे सभी सदस्यों को यह सम्मान समर्पित करने की घोषणा किया है।
213 total views, 1 views today