एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा को 26 फरवरी को डॉ मंगल सेन ऑडिटोरियम करनाल हरियाणा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हाथों सम्मानित किया जाएगा। ब्लड मैन सलूजा को सम्मानित किये जाने की खबर से पुरे झारखंड सहित बोकारो के प्रबुद्ध जनों में हर्ष देखा जा रहा है।
ज्ञात हो कि, ब्लड मैन सलूजा द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें नेशनल इंटीग्रेटेड फ़ोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स करनाल हरियाणा द्वारा यह सम्मान दिया जा रहा है। निफा द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान पर राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में सलूजा को सम्मानित किया जाएगा।
मालूम हो कि ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा विगत 15 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में सेवा कार्य करते रहे हैं। सिर्फ कोरोना काल की भयावह स्थिति में भी उन्होंने 28 रक्तदान शिविर आयोजित कर कुल 2218 यूनिट रक्तदान कराकर सेवा में नये आयाम स्थापित किए।
उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में पूरे देश में बोकारो तथा झारखंड का परचम लहराया है। उन्हें सम्मानित किये जाने की सूचना से ह्यूमैनिटी सेवियर्स के सभी सदस्यों में हर्ष का माहौल है। इस उपलब्धि के लिए सभी सदस्यों ने ब्लड मैन सलूजा को साधुवाद दी है।
202 total views, 1 views today