केबी कॉलेज बेरमो में परीक्षा देने आए विद्यार्थियों का मोबाईल फोन हुआ था चोरी
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल पुलिस को मोबाइल चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज से बीते 27 नवंबर को गायब हुए 14 मोबाइल को बरामद कर लिया है। सभी मोबाइल के. बी. कॉलेज परीक्षा देने आये छात्रों के बाइक से चोरी गया था। जिसकी शिकायत पुलिस को किया गया था।
उक्त जानकारी बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने 28 नवंबर को दी। उन्होंने बताया कि केबी कॉलेज में सेमेस्टर टू सत्र 2023- 27 की परीक्षा देने आए विद्यार्थियों के एक बैग सहित लगभग 14 मोबाइल चोरों द्वारा कॉलेज के बाहर खड़ी बाइक के डिक्की से बीते 27 नवंबर की दोपहर चोरी कर लिया गया था। बताया कि विद्यार्थी दिन के द्वितीय पाली में 2 बजे से 4 बजे तक परीक्षा देने के लिए कॉलेज परिसर में गए थे।
विद्यार्थियों ने अपने अपने मोबाइल को बाईक की डिक्की में रखा था। जब विद्यार्थी परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकले तो डिक्की में रखा मोबाइल गायब था। जिसकी शिकायत पीड़ित छात्रों ने बोकारो थर्मल थाना पुलिस से किए थे। पुलिस मामले में त्वरित कारवाई करते हुए तकनीकी प्रणाली की मदद से धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र के खरनी गांव पहुंचा।
जहां राजगंज पुलिस की मदद से बाइक क्रमांक JH10CK/8580 की डिक्की में रखा एक बैग और 14 मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस की भनक पाकर चोरी का मुख्य आरोपी खरनी रहिवासी नंदकिशोर सिंह चौधरी फरार हो गया हैं। जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अभियान चला रही है।
थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि आरोपी नंदकिशोर सिंह चौधरी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। बताया कि छापेमारी अभियान में बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक पंकज भारद्वाज, सअनि बैजून मरांडी, दीपक पासवान, मनोज कुमार सिंह शामिल थे।
25 total views, 25 views today