चोरी का सामान के साथ पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो पुलिस ने उत्कृमिक उच्च विद्यालय आरमो में बीते 2 जनवरी को घटित चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर चोरी गया पाइप, समरसेबल मोटर पंप आदि सामान भी बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों युवक आरमो पंचायत के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपी किशोर भोक्ता आरमो लुकुबाद, उदय गंझु तथा जीतन मुर्मू आरमो गांव के रहने वाले हैं।
जानकारी देते हुए 6 जनवरी को बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रूपेंद्र कुमार राणा ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्या मिनसाद अली ने थाना में बीते 3 जनवरी को लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि विद्यालय से पाइप 9 पीस, समरसेबल मोटर पंप 1 पीस सहित बिजली की तार चोरी हो गईं है।
जिसके अधार पर थाना में कांड क्रमांक 2/24 के तहत चोरी से संबंधित मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि बीते 5 जनवरी की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर आरमो में छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ चोरी की घटना में संलिप्त किशोर भोक्ता, उदय गंझु एवं जीतन मुर्मू को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों को 6 जनवरी को तेनुघाट जेल भेज दिया गया है। छापामारी अभियान में बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विक्रांत मुंडा, पुअनि मुस्ताक आलम, सहायक अवर निरीक्षक बैजून मरांडी सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।
139 total views, 1 views today