राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। उड़ीसा से लापता नाबालिग किशोरी को बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन से पुलिस ने बरामद कर स्थानीय पुलिस ने बरामद कर 28 जुलाई को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार बच्ची की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी को बरामद बोकारो थर्मल पुलिस द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर से बरामद कर थाना ले आई। पुछताछ में किशोरी ने अपना नाम नेहा खातून बतायी। साथ हीं उसने पुलिस को अपना पता उड़ीसा बतायी। बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर किशोरी के घरवानो को दूरभाष पर सूचना देकर थाना बुलाया गया।
बताया जाता है कि किशोरी के पिता मनीर आलम 28 जुलाई की संध्या बोकारो थर्मल थाना पहुंचे। साथ में उड़ीसा के वीरभित्तापुर थाना के सहायक उप निरीक्षक सत्य व्रत महंत ने बताया कि बरामद किशोरी अपने घर से विगत पांच दिनों से लापता थी। जिसकी शिकायत उक्त थाना में किशोरी के पिता ने किया था।
लापता किशोरी बरामद होने से किशोरी के परिजन काफी खुश है। परिजन ने इसके लिए बोकारो थर्मल पुलिस के प्रति आभार जताया है। साथ ही युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
199 total views, 1 views today