एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के डीवीसी बोकारो थर्मल का फ्लावर ओवर 18 मई को हुई हल्की बारिश के बाद तालाब का रूप ले लिया है। बोकारो थर्मल का यह मुख्य सड़क कहे जाने वाली यह फ्लाई ओवर अभीतक पूरी तरह से तैयार भी नहीं हुई है और हालात ऐसी है।
आलम यह है कि हल्की बारिश से ही यह सड़क पूर्ण रूप से तालाब में तब्दील हो जा रही है। वही इस सड़क से प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में डीवीसी व् सीसीएल के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र छात्राएं व् राहगीर गुजरते हैं। इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरो को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि फ्लाई ओवर सड़क पर देर रात्री को अवैध बालू लदी सैकड़ो ट्रैक्टरों द्वारा बालू गिराते हुई गुजरता है। सड़क पर गिरे बालू का बड़ा हिस्सा पानी निकासी को पूर्ण रूप से जाम कर दे रहा है। दूसरी ओर रख रखाव के अभाव में यह हल्की बारिश में हीं तालाब का रूप ले लेती है। ज्ञात हो कि, एक ओर संपूर्ण दामोदर घाटी निगम द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, वही रख रखाव के अभाव में यह पुल बनने के साथ ही उपेक्षा के कारण अंतिम सांस गिन रहा है।
36 total views, 36 views today