सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। इंटक से संबद्ध बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन की कुछ खास जनों ने मिलकर नई कमेटी का गठन किया है। नई कमेटी गठन होने के बाद बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के महामंत्री वीरेंद्र नाथ चौबे गुट के पदाधिकारी ने इसका पुरजोर विरोध जताते हुए नई कमेटी गठन का विरोध जताया है।
ज्ञात हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा में बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन दो ग्रुप में बंटा है। एक वीरेंद्र नाथ चौबे गुट तथा दूसरा ददई दुबे गुट। इन्हीं दोनों गुट से कटकर गुवा में एक वीरेंद्र नाथ चौबे गुट से यूनियन की नई कमेटी का गठन किया गया। नई कमेटी का गठन होने से चौबे गुट ने नई कमेटी का विरोध स्वरूप 30 नवंबर को गुवा के योग नगर शिव मंदिर प्रांगण में बैठक कर विरोध जताया।
इस अवसर पर इस गुट के जोनल सेक्रेटरी रमेश गोप ने कहा कि नई कमेटी का गठन करने से पूर्व इसकी सूचना महामंत्री वीरेंद्र नाथ चौबे को नहीं दी गई है। नई कमेटी का गठन कर श्रमिकों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 2 दिसंबर को नई कमेटी गठन का विरोध को लेकर चौबे गुट बोकारो स्टील प्लांट जाकर यूनियन के महामंत्री वीरेंद्र नाथ चौबे से मुलाकात कर विरोध करेंगे।
बैठक में जोनल सेक्रेटरी रमेश गोप, मलय पाणिग्राही, श्याम पासवान, जंतूर गोप, दुशासन मांझी, आर मंजुनाथ, तेज नारायण, धरणीधर नायक, विजय बेहरा सहित दर्जनों मौजूद थे।
111 total views, 1 views today