सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। बीते एक मई की संध्या पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा सेल क्लब में सीटू द्वारा एक सेमिनार एवं बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान सेमिनार में मुख्य अतिथि स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव ललित मोहन मिश्रा, विशिष्ट अतिथि स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष गुरु प्रसाद बनर्जी, सचिव दीपक घोष, कार्यकारी अध्यक्ष बीडी प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष किरीबुरू से रामबिलास पासवान, यूनाइटेड मिनरल्स वर्कर्स यूनियन एंड सेक्रेट्री के अध्यक्ष इंद्रमणि बेहरा, सीटू झारखंड सेक्रेटरी विश्वजीत देव, बोकारो स्टील प्लांट के राजकुमार गोराई ने कार्यक्रम का शुभारंभ यूनियन का झंडोत्तोलन कर किया। उसके बाद मंचासीन सभी पदाधिकारी को गुलदस्ता भेंट देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व देश के जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मारे गए 26 सैलानियों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीटू महासचिव ललित मोहन मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के बिना कोई भी यूनियन का निर्माण संभव नहीं है। इसलिए यूनियन को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठित होना बहुत जरूरी है। तभी यूनियन आगे बढ़कर मजदूरों की समस्याओं एवं शोषण के बदले प्रबंधन से लड़ सकती है। उन्होंने कहा कि मजदूरों पर हो रहे शोषण को रोकने के लिए ही यूनियन का गठन किया जाता है। उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंत में बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) के रमेश गोप के साथ 85 मजदूरों ने सीटू का दामन थामा। उसके बाद सीटू के पदाधिकारी ने सीटू में विलय करने वाले मजदूर साथियों को माला पहनाकर एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीटू का नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें इंद्रमणि बेहरा को अध्यक्ष, मनोज मुखर्जी को उपाध्यक्ष, रमेश गोप को महासचिव, राकेश कुमार व अशोक बालमुचू को सचिव, दिव्या रंजन सेनापति को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
वहीं अन्य सदस्यों को भी पदभार दिया गया, जिसमें श्याम पासवान, फोरमैन मांझी, जगदीश उरांव, राघव चंद्र गिरी, अनिल कुमार, राजेंद्र पुष्टि, सेलेस्टिन बारा, मनोज गोप, विशाल घोघरा, वूलन राय चौधरी, ऋषिकेश प्रधान शामिल है।कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोजन का आयोजन कर उपस्थित मजदूरों ने आनंद उठाया। इस दौरान इस मौके पर काफी संख्या में क्षेत्र के मजदूर उपस्थित थे।
30 total views, 2 views today