एस. पी. सक्सेना/बोकारो। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर 6 मार्च को आद्रा रेल मंडल के बोकारो स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सलाहकार समिति सदस्यों ने स्टेशन परिसर तथा उसके आसपास की स्थिति का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार बोकारो रेलवे स्टेशन सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में सलाहकार समिति के सभी सदस्यों का स्वागत स्टेशन मास्टर व वाणिज्य निरीक्षक ने की। बैठक में सलाहकार समिति सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया, जिससे बोकारो स्टेशन में आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
बैठक में सलाहकार समिति सदस्यों ने पार्किंग वेंडर द्वारा यात्रियों को परेशान करने की समस्या, स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता, रेल नीर जल की सुविधा, नियमित रूप से एक्सेलेरेटर का परिचालन, पार्किंग एरिया में आरपीएफ जवानों की तैनाती आदि महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया।
बैठक में उपस्थित रेलवे अधिकारियों द्वारा कहा गया कि उक्त सुझाव वरीय अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से भेजा जाएगा। समिति सदस्यों ने कहा कि अगली बैठक में रेल विभाग के सभी अधिकारियों की मौजूदगी आवश्य रहेगी, ताकि संबंधित अधिकारियों द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
बैठक में बोकारो स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य दिलीप श्रीवास्तव, कमलेश राय, मुकेश राय, महेंद्र राय, विनय आनंद, लीला देवी, स्टेशन मास्टर अजय कुमार हलदर, वाणिज्य निरीक्षण उत्तम कुमार, अमित प्रियदर्शी, नीलेश कुमार, एम. के. सिंह आदि उपस्थित थे।
95 total views, 1 views today