एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार के ज्वेलरी दुकानक में लगातार हो रहे गोलीकांड की घटना को लेकर 13 जून को बोकारो पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूज्य प्रकाश तथा एसआईटी और एटीएस की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
निरिक्षण के दौरान एसपी ने बीते 12 जून को ज्ञान ज्वेलर्स तथा 17 मई को मोती अलंकार ज्वैलर्स में अपराधियों द्वारा किए गये गोलीकांड की जांच की। साथ ही उन्होंने फुसरो में आने वाले सभी मार्गों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर बेरमो थाना परिसर में एसपी ने गोलीकांड पीड़ित ज्वेलरी दुकान संचालक से मिलकर सारी जानकारी ली। इस अवसर पर युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार, संरक्षक मो. कलाम खान आदि से वार्ता कर मामले का जल्द उद्भेदन करने का आश्वाशन दिया।
एसपी पुज्य प्रकाश ने पत्रकारों के साथ बात करते हुए कहा कि फुसरो में हो रहे गोली कांड की घटना को लेकर एसआईटी तथा एटीएस की टीम का गठन किया गया है। उसके साथ उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
कहा कि जो भी दुकानदार को धमकी आदि मिली है, उसकी जानकारी ली गई है। इसके अलावा जो भी आवश्यक बिंदु है उसका निरीक्षण किया गया। बताया कि फुसरो में हो रहे गोलीकांड की घटना में हर तरफ से तफ्तीश जारी है। पुलिस अपने स्तर से बहुत सारे कार्य कर रही है। जल्द ही इस मामले में उद्भेदन किया जाएगा।
114 total views, 1 views today