ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने 18 मई को जिले के बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल के सभी थाना, ओपी प्रभारी, अंचल निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ लंबित मामलों से संबंधित रिव्यू बैठक की।
जानकारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में एसपी चंदन कुमार झा ने एसडीपीओ सतीश चंद्र झा के साथ बेरमो अनुमंडल के सभी अंचल निरीक्षक, थाना तथा ओपी प्रभारी के साथ लंबित मामलों से संबंधित रिव्यू बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के बाद एसपी झा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सभी थानों में लंबित मामले व लंबित अनुसंधान का समीक्षा किया गया। साथ ही विशेषकर वैसे लंबित मामले जो विगत कई वर्षों से लंबित है, उसका निष्पादन त्वरित गति से करने संबंधि आवश्यक दिशा निर्देश सभी थाने के पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया।
उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों वाले व्यक्ति को हर हाल में सलाखों के पीछे भेजने का काम करें। किसी भी तरह के संगीन अपराधों से जुड़ी शिकायतों की गहनता से जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही क्षेत्र में कोयला, लोहा तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने का काम करें।
उन्होंने कहा कि हर हाल में अवैध धंधेबाज सलाखों के पीछे होने चाहिए। नक्सल क्षेत्र में पुलिस विशेष ध्यान रखें। गठित माइनिंग टास्क फोर्स के माध्यम से अवैध खनन पर अंकुश लगाया जयेगा। कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में आपराधिक मामलों में भी तुरंत उदभेदन करने का प्रयास हो ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सकें।
इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश चंद्र झा, गोमियां अंचल पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक शैलेश चौहान, तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार, पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह सहित बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी व् अंचल निरक्षक उपस्थित थे।
205 total views, 1 views today