ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने 22 जुलाई को तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल मुख्यालय में समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में बेरमो एसडीपीओ सहित पुलिस इंस्पेक्टर, थाना व् ओपी प्रभारी शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित समीक्षा में बताया गया कि जो भी पुराने केस हैं उसे अनुसंधानकर्ता के साथ समीक्षा बैठक की। जो भी पुराने मामले लंबित हैं जैसे हत्या, डकैती, लूटपाट सहित पुराने मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने का दिशा निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में बहुत सारे कांडों पर चर्चा की गई। साथ ही सभी लंबित मामलों को निष्पादन के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित कांडों को यथाशीघ्र निष्पादित करें। अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य किया जाए। सभी लंबित कांडो को जल्द से जल्द निष्पादन करें। साथ ही वारंटी और कुर्की का भी निष्पादन करने का आदेश दिया गया। आनेवाले समय में विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते कई दिशा निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में एसपी द्वारा नक्सल क्षेत्र के प्रभारियों को नक्सल गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। एसपी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही नक्सल क्षेत्र में नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओ का लाभ ले। मुख्यधारा से जुड़ कर अपने भविष्य को सुरक्षित करें।
अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्ति पर नकेल कसेगा। घटित अपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों, अवैध नशा कारोबारी ड्रग्स, गांजा एवं जुआ संचालक को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सहित अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी तथा ओपी प्रभारी मौजूद थे।
133 total views, 1 views today