एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय सभागार में 12 अगस्त को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में एसपी बोकारो द्वारा जिला के हद में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी के साथ माह जुलाई का मासिक अपराध की समीक्षा की गयी।
जानकारी के अनुसार आयोजित गोष्ठी में आगामी 19 अगस्त को श्रावण माह की अंतिम सोमवारी और रक्षाबन्धन पर्व को लेकर जिले में विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ हीं जिला के विभिन्न थानों में लंबित सभी अपराध मामलों यथा हत्या, लूट, रंगदारी, चोरी, महिला अपराध आदि की समीक्षा की गयी। साथ हीं गोष्ठी में लंबित मामलों के निबटारे को लेकर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
बताया जाता है कि बैठक के दौरान पॉकसो संबंधित कांडों को दो माह के अंतर्गत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी की समीक्षा थाना बार की गयी और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाते हुए पुर्व के अपराधियों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान बोकारो के चर्चित शंकर रवानी हत्या कांड में बड़ी मात्रा में अत्याधुनिक अवैध हथियार पकड़ने मे शामिल नगर पुलिस उपाधीक्षक, हरला थाना प्रभारी, सिटी थाना प्रभारी, बालिडीह थाना प्रभारी, सेक्टर बारह थाना प्रभारी, सिटी थाना के पुअनि प्रभात कुमार, बोकारो-झरिया ओपी प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी को एसपी द्वारा कमेंडेशन रोल देकर सम्मानित किया गया।
91 total views, 1 views today