रन फॉर रोड सेफ्टी के लिए दौड़ा बोकारो

दौर में एसपी, डीडीसी, एसडीओ, डीटीओ समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी हुए शामिल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 15 जनवरी को रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत बोकारो हवाई अड्डा से किया गया, जो राम मंदिर चौक, पत्थरकट्टा चौक, सर्किट हाउस चौक, तिरंगा पार्क होते समाहरणालय पहुंचकर समाप्त हो गया।

रन फॉर रोड सेफ्टी में पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन झा, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री, अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संजीव कुमार समेत जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, आम जन आदि शामिल हुए।

मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनों को जागरूक करने के लिए रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया है। इसके पीछे का उद्देश्य सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को परिवहन नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उसका अनुपालन करवाना है। जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों के लिए सड़क पर चलना सुरक्षित हो।

उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि कई बार दुर्घटनाएं होने पर स्थितियां नियंत्रण में नहीं रहती हैं। ऐसे में सड़क पर वाहन चलाने अथवा सड़क पर चलने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जिलावासियों को जागरूक किया जा रहा है।

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने आमजनों तथा वाहन चालकों से यातायात नियमों का अनुपालन करने की अपील की है।

रन फॉर रोड सेफ्टी में मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज, बीडीओ चास मिथिलेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, रोड सेफ्टी टीम, परिवहन विभाग के कर्मी, एनसीसी कैडेट्स, आमजन आदि शामिल हुए।

 127 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *