कार्रवाई में एक कोयला चोर सहित तीन बाइक जप्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे कोयला, लोहा चोरी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। इसी के तहत 20 मई की अहले सुबह बोकारो थर्मल थाना के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना कांटा घर के समीप कोयला चोरो के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की। कार्रवाई कर तीन मोटरसाइकिल के साथ साथ एक कोयला चोर को धर दबोचा। जप्त बाइक और पकड़े गए कोयला चोर को पुलिस अपने साथ थाने ले गई।
बताया जाता है कि जारंगडीह मे कोयला चोरो का हौसला बुलंद है कि कांटा करवाने आने वाले लोड हाइवा से चोर कोयला जबरन उतार लेते है। विरोध करने पर चालक व उपचालक के साथ मार पीट तक कर डालते हैं। कांटा घर पर सीसीएल की कम सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के कारण कोयला चोरो का हौसला बुलंद है।
बोकारो थर्मल पुलिस की आज की कार्रवाई से जहां एक ओर कोयला चोरो मे डर का माहौल बना है, वही हाइवा व् ट्रक चालक शांति और सकुन महसूस कर रहे है। छापेमारी अभियान में बोकारो थर्मल के शस्त्र बल के अलावे जारंगडीह के सीसीएल सुरक्षा बल व होम गार्ड के जवान शामिल थे।
133 total views, 1 views today