सेक्टर 12 थाना पुलिस ने 16 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला पुलिस ने साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर बड़ी कार्यवाही की है। सेक्टर 12 पुलिस द्वारा बारी-कोऑपरेटिव और मनमोहन कोऑपरेटिव के आवासों में छापा मारकर कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार सभी गिरफ्तार आरोपी आवास किराये में लेकर साइबर क्राइम करते थे। पकड़े गए सभी आरोपी बिहार के नालंदा, नवादा, जमुई, शेखपुरा सहित अन्य ज़िलों के है। इनमे अधिकतर 18 से 30 वर्ष के युवक है। साइबर अपराध से जुड़े दस्तावेजों के आलावा आरोपियों के पास से सौ और दो सौ के नकली नोट भी बरामद किया गया है।
बोकारो के डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार ने 15 जनवरी को बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक को लगातार कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि बारी कोऑपरेटिव के आसपास किराये के घरों में रहकर कुछ बाहरी तत्वों द्वारा साईबर अपराध जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
एसपी से निर्देश मिलने के बाद सेक्टर 12 थाना प्रभारी दुल्ल्ड़ चौड़े के द्वारा उस गुप्त सूचना को अपने स्तर से सत्यापन किया गया, तो पाया कि बारी कोऑपरेटिव के प्लॉट क्रमांक-119 एवं मनमोहन कोऑपरेटिव के प्लॉट क्रमांक-647 में उस तरह के कुछ संदिग्ध लड़कों को देखा गया है।
सिटी डीएसपी के अनुसार इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए बीते 14 जनवरी को थाना प्रभारी के द्वारा एक छापामारी टीम का गठन कर दोनों प्लॉट स्थित मकानों में छापेमारी किया गया। जिसमें बारी कोऑपरेटिव प्लॉट संख्या 119 से कुल पांच आरोपी तथा मनमोहन कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित प्लॉट नं.- 647 से कुल 11 आरोपी पकड़े गए।
गिरफ्त में आये आरोपियों के पास साईबर अपराध से संबंधित कई दस्तावेज एवं मोबाईल फोन, नकली नोट, पम्पलेट, ऑफर लेटर इत्यादि कई समान को बरामद किया गया है। पुछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर फेसबुक एवं इस्टाग्राम में अपना ऐड/पोस्ट करते हैं तथा जो इस प्रलोभन में आ जाते हैं, उनसे प्रोसेसिंग फिस के नाम पर मोटा रकम की ठगी करते हैं।
डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि साथ ही साथ आरोपियों द्वारा ऑनलाईन खरीददारी करने वाले का डाटा प्राप्त कर आरोपी उन्हें लॉटरी जीतने का झाँसा देते हुए उनके पते पर कुरियर के माध्यम से विनर लेटर एवं कूपन भेजते हैं, जिसमें अंकित हेल्प लाइन नंबर एवं कूपन में स्क्रैच करने पर बार कोड अंकित मिलता है। तब कस्टमर हेल्पलाईन नंबर पर संपर्क करते हैं, जो इनके पास लग जाता है।
ईनाम राशि अथवा वाहन के मुताबिक उनसे प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर मोटी रकम ठग लिया जाता है। इन सभी पकड़ाये 16 आरोपियों द्वारा पुलिस को बताया गया कि सरगना सुमित नाम का व्यक्ति है, जो बिहार की राजधानी पटना में निवास करता है। उन्हीं के दिशा- निर्देश में सभी सारा काम करते हैं। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बारी कोऑपरेटिव में मकान मालिक को कूरियर कंपनी का स्टाफ बता कर मकान किराये पर लिए थे।
पुलिस द्वारा जप्त सामानों में विभिन्न कंपनियों के 45 पीस मोबाईल फोन, 13 पीस स्पेयर सिम कार्ड, कूपन कार्ड लगभग 1300 पीस, विनर लेटर लगभग 3000 पीस, विनर कार्ड और लेटर भरा लिफाफा जिसमें भिन्न-भिन्न पता अंकित लगभग 300 पीस, पोस्टल बारकोड 250 पीस, रबर स्टाम्प एवं मुहर पैड, नकली नोट सौ रूपये का 50 पीस, दो सौ रूपये का 15 पीस, खाली लिफाफा 300 पीस, कस्टमर डिटेल्स लगभग 500 पेज इत्यादि शामिल है।
144 total views, 1 views today