प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो पुलिस ने बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जिले में लगातार स्कॉर्पियो की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे अपराधियों के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
जानकारी के अनुसार बोकारो पुलिस ने एकसाथ तीन स्कॉर्पियो के साथ स्कॉर्पियो को इस्तेमाल करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो चोरी करने वाले गिरोह ने बोकारो में इस वर्ष 9 स्कॉर्पियो गायब की थी।
इस संबंध में 4 अक्टूबर को एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि जल्द चोरी किये गए 6 अन्य स्कॉर्पियो को भी बरामद कर लिया जाएगा। एसपी झा ने बताया कि लगातार बोकारो पुलिस की दबिश के कारण इस गिरोह के सदस्य नेपाल में भी अपना ठिकाना बना लेते थे।
गिरफ्तार दोनों अपराधी बिहार के बक्सर और यूपी के बलिया के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अपराधियों का नाम किशन पांडेय है जो बक्सर का रहने वाला है। जबकि दूसरे गिरफ्तार अपराधी का नाम राजेश चौधरी है, जो उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है।
बोकारो एसपी झा ने बताया कि बोकारो जिले से इस गिरोह के सदस्यों ने लोकल लिंक के सहारे 9 स्कॉर्पियो की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस लगातार इस गिरोह की सूचना पर बिहार में कैम्प कर रही थी। गिरोह के चार अन्य सदस्यों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, लेकिन पुलिस के लिए स्कॉर्पियो बरामद करना चुनौती का काम था।
इसी को लेकर बिहार गई टीम ने बोकारो थर्मल थाना से चोरी किए दो स्कॉर्पियो को बिहार के बक्सर जिला के डुमरांव थाना इलाके से तथा बेरमो थाना क्षेत्र से चोरी किए गए एक स्कॉर्पियो को बिहार के भोजपुर जिला के बिहिया थाना इलाके से बरामद किया है। बरामद स्कार्पियो में फर्जी वीआईपी नंबर लगा था।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी स्कॉर्पियो की खरीदारी और चोरी किये स्कॉर्पियो को रिसीव करने का काम करते थे। इन अपराधियों के द्वारा गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर इसको अपराध करने और शराब की तस्करी करने में इस्तेमाल किया जाता था।
212 total views, 3 views today