एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधानसभा में होनेवाली उपचुनाव की मतदान तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है वैसे वैसे क्षेत्र में राजनीति सरगर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में भाजपा के कई राज्य स्तरीय चर्चित चेहरा सहित विधायक भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के पक्ष में जनता को गोलबंद करने की जुगत में हैं।
इसी कड़ी मे 22 अक्टूबर की संध्या भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटूल के पक्ष में बोकारो विधायक बिरंची नारायण बेरमो की जनता से डोर टू डोर जाकर मिले। साथ हीं बोकारो विधायक ने कथारा गायत्री कॉलोनी स्थित राजेंद्र नगर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड़ सभा कर मतदान करने की अपील बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लोगों से किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार कोई भूल नहीं बल्कि फूल खिलाने का काम यहां की जनता करेगी। साथ ही उन्होंने वर्तमान राज्य के हेमंत सोरेन सरकार की दस महीने के कार्यकाल पर भी सवाल उठाए।
इस दौरान भाजपा के बोकारो जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि बेरमो की जनता भाजपा सरकार के पांच साल बनाम हेमंत सरकार के दस माह के कार्यकाल की तुलना करें। तुलना करने से सब कुछ स्पष्ट हो जाता है। इसलिए इस बार मतदाता तुलना कर मतदान करें। ताकि बेरमो में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा सके। मौके पर प्रदेश प्रभारी विनय कुमार सिंह, वरीय नेता सुरेश दुबे, हजारीबाग के भाजपा जिलाध्यक्ष टन्नू गोप, भामसं नेता दिलीप कुमार, ईश्वर चंद प्रजापति, मनोज यादव, राजू रविदास, अनिल स्वर्णकार,अधिवक्ता मनोज कुमार, राम अवतार चौहान, देवनारायण यादव, चंद्र भूषण प्रसाद, सुजित सिन्हा सहित दर्जनों महिला-पुरुष रहिवासी उपस्थित थे।
प्रहरी संवाददाता/
312 total views, 1 views today