एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो स्टील सिटी (Bokaro steel city) के सेक्टर फोर स्थित बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) का 20 जुलाई को जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने निरीक्षण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपायुक्त चौधरी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही क्रिटिकल केयर यूनिट का भी जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अस्पताल अधीक्षक व जिला सिविल सर्जन डा. ए के पाठक को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
उन्होंने संभावित कोविड के तीसरे वेब को लेकर बीजीएच प्रबंधन को सतर्क रहने एवं अन्य जरूरी तैयारी ससमय सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की।
228 total views, 2 views today