एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सर्द हवाओं के कारण संपूर्ण बोकारो जिले (Bokaro district) में बेतहासा ठंड से ठिठुर रहे असहाय वृद्ध एवं जरूरतमंदो को 21 दिसंबर की रात्री उपायुक्त राजेश सिंह (Deputy commissioner Rajesh singh) ने मर्म का चादर ओढ़ाया। जिस समय सर्द हवाओं के कारण बढ़े ठंड से अपने-अपने घरों में ठंड से बचने के लिए लोग गर्म चादरों के अंदर थे। उस समय बोकारो जिले के शहरी एवं चास नगर निगम में उपायुक्त सिंह ने ठंड से बुरी तरह ठिठुर रहे गरीब वृद्ध एवं असहायों के शरीर पर कंबल ओढ़ा रहे थे।
उपायुक्त सिंह स्वयं पहल करते हुए 21 दिसंबर की देर रात्रि शहर में निकले एवं चौक चौराहों पर गरीब एवं असहायों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उपायुक्त राजेश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चास (एसडीओ) शशि प्रकाश सिंह एवं अंचल अधिकारी चास दिवाकर प्रसाद द्विवेदी द्वारा राम मंदिर चौक, महावीर चौक चास, धर्मशाला मोड़, जोधाडीह मोड़, चास बस स्टैंड, नया मोड़, सिटी सेंटर सेक्टर- 4 समेत अन्य कई स्थानों पर रूक कर गरीब एवं असहयों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उपायुक्त सिंह ने कहा कि ठंड से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हो। पदाधिकारी इसको ध्यान में रखते हुए अपने अपने कार्य क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण करेंगे। साथ ही उपायुक्त के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को भी कंबल वितरण करने एवं चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करवाने की बात कही।
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग रवि कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे बोकारो जिला में विभागीय आदेश के आलोक में 42,400 कंबल वितरण करना है। साथ ही उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्रखंडों तथा नगर परिषद क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है।
193 total views, 1 views today