चास स्थित जिला परिषद मॉल डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में विद्यार्थियों का डीसी ने लिया क्लास
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी 30 दिसंबर क्क अचानक चास स्थित जिला परिषद मॉल डिस्ट्रिक लाइब्रेरी पहुंचे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, अपर नगर आयुक्त (एमएमसी) चास सौरव कुमार भुवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास (एसडीओ) ओम प्रकाश गुप्ता आदि थे।
जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी के किताब, भंडारण कक्ष, अध्यायपन कक्ष, लाकर रूम आदि का जायजा लेते हुए डीसी, एसपी व अन्य पदाधिकारी डिस्कस रूम पहुंचे। जहां फ्री कोचिंग क्लास में अध्ययन कर रहें विद्यार्थीगण थे।
इस अवसर पर डीसी समेत सभी पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों से उनके तैयारी रेलवे/बैंकिंग/जेपीएससी/आइआइटी आदि के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर क्लास में सभी तरह की तैयारी करने वाले विद्यार्थी उपस्थित थे। डीसी कुलदीप चौधरी ने मार्कर उठाया और बोर्ड पर ज्योमैट्री का एक सवाल लिखकर बोले कि इसे सोल्व करें।
सभी विद्यार्थी सोल्व करने में जुट गये। क्रमवार सभी ने उत्तर बताया। कुछ विद्यार्थियों का उत्तर गलत था, तो कुछ का अधूरा। डीसी ने पुनः बोर्ड पर मार्कर उठाकर सवाल का सही उत्तर लिखा। इससे पूर्व डीसी ने गणित में शेयर मार्केट से संबंधित भी एक प्रश्न पूछा। सभी विद्यार्थियों ने अचानक इस तरह के क्लास के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
वहीं, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, अपर नगर आयुक्त (एमएमसी) चास सौरव कुमार भुवानिया,अनुमंडल पदाधिकारी चास (एसडीओ) ओम प्रकाश गुप्ता ने भी क्रमवार विद्यार्थियों से अपना परिचय दिया।
एसपी एवं एसडीओ द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी कोचिंग के छात्र-छात्राओं को रसायन शास्त्र एवं गणित की क्लासेज देते थे। आप सबों को भी समय निकालकर क्लास दूंगा।
डीसी व् एसपी ने लाइब्रेरियन को कितने विद्यार्थी और किन विषयों की परीक्षा के लिए अध्ययन कर रहें है उसकी सूची तैयार कर क्लास के लिए विशेष सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया। क्लास में अध्ययन कर रहें सभी पदाधिकारियों के बीच अपने को विद्यार्थी पाकर काफी खुश दिखे। मौके पर पदाधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को कई टिप्स भी दिया गया।
105 total views, 1 views today