बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन निफा के साथ लगाएगा रक्तदान शिविर-सलुजा

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आगामी 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 90 वें शहादत दिवस पर निफा के संवेदना अभियान के तहत बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (Bokaro blood donars asociassoci) द्वारा रेड क्रॉस ब्लड बैंक बोकारो में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्लडमैन हरबंस सिंह सलूजा ने दी।
उन्होंने बताया कि निफा के तत्वाधान में एक ही दिन में पूरे देश में 28 राज्यों एवं 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 1500 रक्तदान शिविर आयोजित करके 90000 रक्त इकाइयां इकट्ठा कर भारत के नाम एक विश्व रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है। बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सलूजा ने बताया कि 23 मार्च को लगने वाले रक्तदान शिविर में जो रक्तदाता रक्तदान करेंगे उन्हें एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसमें अभियान से जुड़े प्रमुख हस्तियों जैसे कि प्रसिद्ध गायक कलाकार कैलाश खेर, गुरदास मान, फिल्म अभिनेता सोनू सूद, रणदीप हुड्डा, शिव खेड़ा, करण राजदान, मोहन जोशी, जेजे लालपखुआ, इशतर हनामते तथा शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव एवं अश्फाक उल्लाह खान के परिजनों के असल हस्ताक्षर प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
निफा के बोकारो इकाई के अध्यक्ष सैयद दानिश ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा संवेदना अभियान के तहत पूरे देश में रक्तदान शिविर लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें बोकारो शहर में बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन संस्था के सहयोग से ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सलूजा ने कहा कि वे नगर वासियों से आग्रह करते हैं कि इस रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता दर्ज करा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराएं।

 472 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *