प्रहरी संवाददाता/पटना (बिहार)। बिहार (Bihar) के सुपौल में दोहरी हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जहां ससुराल गए पार्षद के दोनों पुत्र की हत्या के बाद शव नदी से बरामद किया गया है। इससे इलाके में दहशत व्याप्त है। वारदात जिले के मधेपुरा वार्ड क्रमांक आठ की पार्षद के बेटों के साथ हुई।
जानकारी के अनुसार पार्षद माला देवी के दोनों बेटे ससुराल गए थे। अगले दिन दोनों का शव कोसी नदी से बरामद किया गया। हालांकि कुछ लोग इसे राजनीतिक हत्या से जोड़कर देख रहे हैं। पार्षद के अनुसार पुलिस सही तरीके से जांच करे, तो हत्या मामले का खुलासा हो सकता है।
ज्ञात हो कि मधेपुरा के वार्ड आठ की पार्षद माला देवी के बड़े बेटे मिट्ठू का ससुराल सुपौल के डुमरिया में है। मिठ्ठू अपने भाई के साथ बीते 4 जनवरी की देर रात मधेपुरा से अपनी ससुराल के लिए निकला था। पूरी रात दोनों भाइयों की फोन पर अपने परिवारवालों से बातचीत हुई।
दूसरे दिन 5 जनवरी की सुबह पार्षद को जाननेवालो ने खबर दी कि दो युवकों का शव कोसी नदी में तैरता देखा गया है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक सफेद रंग की बाइक भी बरामद की है।
पार्षद माला देवी का कहना है कि उसका बेटा अपने डेढ़ माह के बेटे के लिए कपड़ा देने ससुराल गया था। शाम हो जाने के बाद उसने आने से मना कर दिया। बेटे को देखने की ललक में वह अपने भाई को भी साथ लेकर गया था। उन्हें क्या पता था कि वह अब अपनी मां से नहीं मिल पाएगा।
इस संबंध में डीएसपी इंद्र प्रकाश (DSP Indra Prakash) ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर इस हत्याकांड के पीछे कौन है। फिलहाल पुलिस (Police) इसे संदेहास्पद मौत मानकर अनुसंधान कर रही है। पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है, ताकि मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन किया जा सके।
210 total views, 1 views today