पिता ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में जगन्नाथपुर स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में एक छात्र का उसके कमरे में फंदे से झूलता शव बरामद किया गया। मृतक 17 वर्षीय छात्र उचित महतो बताया जा रहा है, बोकारो जिला के हद में पिंडराजोड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक छात्र के पिता ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
जानकारी के अनुसार इसी साल अगस्त महीने में उचित ने जगन्नाथपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में दाखिला लिया था। मृतक छात्र बीते माह 27 नवंबर को अपने गांव से छुट्टी बिता कर लौटा था। तीन दिन बाद 30 नवंबर को उसका शव बरामद किया गया। बेटे की मौत पर मृतक के पिता भुनेश्वर महतो ने आत्महत्या मानने से साफ इंकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बीते एक दिसंबर को जगनाथपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। इसके बाद जगनाथपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
मृतक छात्र के पिता का आरोप है कि उसके पुत्र ने आत्महत्या नहीं की है। उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है। पिता का कहना है कि बीते 30 नवम्बर को कॉलेज के प्रिंसिपल ने फ़ोन कर जानकारी दी कि उसके बेटे ने कॉलेज के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बेटे की आत्महत्या की खबर पाकर वे बोकारो से जगन्नाथपुर पहुंचे। मृतक के पिता ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले ही उसके बेटे ने परिवारजनों से रोज की तरह हंसी ख़ुशी बात की थी। उसके बातचीत से ऐसा लगा नहीं कि वह कोई गलत कदम उठाने वाला है।
मृतक छात्र के पिता ने संदेह जाहिर करते हुए कहा कि उसका बेटा किसी बड़ी साजिश का शिकार बना है। अज्ञात अपराधियों ने उसके बेटे की हत्या कर दी है। पिता ने जगन्नाथपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पिता ने जगन्नाथपुर पॉलीटेक्निक कालेज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किये हैं। यही नहीं उन्होंने कॉलेज के विधि व्यवस्था और उच्च पदाधिकारियों पर सवाल खड़े करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
छात्र के आत्महत्या मामले ने पिता के बयान के बाद नया मोड़ ले लिया है। सवाल उठता है कि कॉलेज में छात्र की हत्या किसने और क्यों की है? इस सवाल से पर्दा उठाने की जिम्मेदारी अब जगन्नाथपुर पुलिस की है। जगन्नाथपुर पॉलीटेक्निक कॉलेज में हुई छात्र की रहस्यमय मौत ने कॉलेज में पढने वाले अन्य छात्र और अभिभावकों को भी सकते में ला दिया है। सभी अब कॉलेज की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
117 total views, 1 views today