प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित दामोदर नदी में छलांग लगानेवाली एक 29 वर्षीय युवती का शव लगभग 52 घंटे बाद भंडारीदह नदी तट से बरामद किया गया। शव की खोज में बोकारो पुलिस द्वारा गोताखोरो की मदद ली जा रही थी।
ज्ञात हो कि, बीते 29 अगस्त को बोकारो के चास स्थित कुंवर सिंह कॉलोनी से आई श्वेता कुमारी नामक युवती ने फुसरो स्थित हिंदुस्तान पूल से दामोदर नदी में छलांग लगा दी थी, जिसके बाद वह पानी के तेज बहाव में बह गई थी।
शव को खोजने के लिए बेरमो पुलिस ने 10 गोताखोरों की टीम लगाई थी, जो लगातार खोज अभियान में जुटी रही। अंततः 31 अगस्त की शाम को गोताखोरों को सफलता मिली, जब चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के भंडारीदह स्थित नए पूल के पास युवती का शव बरामद किया गया।
मृतका के पिता अजय बरनवाल ने बताया कि श्वेता उनकी सबसे छोटी बेटी थी। बताया कि बीते 29 अगस्त को पूरे परिवार के साथ साईं मंदिर जाने की योजना थी। हालांकि, श्वेता ने अकेले स्कूटी से मंदिर जाने की बात कही और इसके बाद वह मंदिर न जाकर फुसरो पहुंच गई। जहां उसने यह दुखद कदम उठाया।
शव को खोजने में गोताखोरों की टीम में अनिल रविदास, जलाल अंसारी, शाहिद अंसारी, मुकेश नायक, नूर अहमद, श्रमद अंसारी, विकास कुमार, हैदर अंसारी और जिब्राइल अली शामिल थे। शव की तलाश में युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, विनय बरनवाल, युवा संघ के सदस्यों का भी विशेष योगदान रहा।
208 total views, 1 views today