प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली से बीते 22 जून से लापता बच्ची का शव 25 जून को धधकीडीह वाटरफॉल से बरामद किया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी पंचायत के वार्ड क्रमांक-4 टुंगरीटोला से बीते लापता 9 वर्षीय बच्ची नैना कुमारी का शव चौथे दिन 25 जून को प्रातः तेनु-बोकारो नहर के धधकीडीह वाटरफॉल से पुलिस की उपस्थिति में बरामद किया गया।
मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव बरामदगी के बाद पेटरवार थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने परिजनों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार मृतका नैना कुमारी बीते 22 जून की शाम से घर से अचानक गायब हो गई थी। उसके पिता राजन कमार द्वारा पेटरवार थाना जाकर इसकी लिखित सूचना दी गयी।
आवेदन के तहत पुलिस द्वारा उसी रात मुहल्ले के एक संदिग्ध ज्ञान कमार को पूछताछ के लिए थाना ले गई। इसके बाद लगातार दो दिन तक पुलिस टीम सहित पंचायत प्रतिनिधि, परिजन व् मुहल्ले के रहिवासी लापता बच्ची की लगातार खोजबीन करते रहे।
शव बरामदगी के दौरान मृतका के दादा रामू कमार उर्फ गाडू, पिता राजन, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, वार्ड सदस्य रॉकी क़मार, पवन विश्वकर्मा, अमित मिश्रा, पवन नायक, सुरेश सिंह, बिट्टू मिश्रा, दिनेश सिंह, सुरेश कमार, चंदन रविदास, गोपाल कमार, काशी रविदास सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
बताया जाता है कि शव पानी में पूरी तरह फूल गया था, जिससे उसमें से बदबू आ रहा था। मौके पर अक्रोशित दर्जनों महिलाओं ने थाना प्रभारी से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर मृतका को न्याय दिलाने की मांग कर रही थी।
बता दें कि, मृतका की मां अंजु देवी विगत माह ही चेन्नई गई थी, जो घटने की खबर पाकर अंगवाली के लिए रवाना हो गयी है। अपराह्न शव का पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर पोर्टमोर्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा में है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
171 total views, 1 views today