ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में पेटरवार-तेनुघाट (Tenu ghat) मार्ग पर स्थित उलगडा पंचायत टोला बारू टुंगरी निवासी रूपमनी देवी (Rupmani devi) पति स्व गोपाल मांझी का शव कोइरी खेत नाला के जंगल के पास मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया। सूचना पाकर तेनुघाट ओपी प्रभारी केके चौधरी दल बल के साथ जाकर बीते 8 जनवरी की सुबह लगभग 3 बजे कब्जे में लेकर शव को अंत्य परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। अनुमंडलीय अस्पताल में अंत्य परीक्षण के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
इस बावत तेनुघाट ओपी प्रभारी चौधरी ने बताया कि मृतक के पुत्र करमचंद मांझी के दीए आवेदन के आधार पर धारा 302, 201, 34 आई पी सी एवं 3/4 डाइन बिसाही अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। ओपी प्रभारी के अनुसार करमचंद मांझी ने बताया कि गांव के ही सुधीर हांसदा उम्र 22 वर्ष पिता सुखलाल हांसदा के साथ पूर्व से ही विवाद चल रहा था। जो कई बार उसकी मां पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट करने का घटना भी हो चुका है ।
करमचंद मांझी ने सुधीर हांसदा सहित 11 लोगों के ऊपर डाइन बिसाही का मामला दर्ज किया है। इस आधार पर तेनुघाट ओपी प्रभारी द्वारा 9 जनवरी को आरोपी सुधीर हांसदा को गिरफ्तार कर तेनुघाट थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि सुधीर हादसा घटना में सम्मिलित होने की बात को स्वीकार किया है।
इस केस का अनुसंधान ओपी प्रभारी चौधरी स्वयं कर रहे हैं।
571 total views, 2 views today