प्रतियोगिता मे 16 टीमों ने लिया हिस्सा
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के अवसर पर 3 दिसंबर को खेलकूद कार्यक्रम के तहत वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर एवं सारण जिला के हद में सोनपुर के बीच प्रवाहित नारायणी नदी में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया।
बताया जाता है कि आयोजित प्रतियोगिता में नौका संख्या 16, 17 एवं 4 को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। नौका प्रतियोगिता को देखने के लिए पुराने गंडक पुल, नमामी गंगे घाट पर भारी भीड़ जुटी रही।
जिला प्रशासन सारण के सौजन्य से आयोजित सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार, सोनपुर के कार्यपालक दंडाधिकारी रामजी पासवान, जिला खेल पदाधिकारी समीम अंसारी के मार्गदर्शन में इस नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उपरोक्त 16 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक नाव पर तीन-तीन नाविक सवार थे। सभी नाविक को जिला प्रशासन की ओर से टी-शर्ट, पैंट, गमछा तथा शॉल उपहार स्वरूप दिया गया।
नौका दौड़ प्रतियोगिता नमामि गंगे भारत वंदना पुल घाट से आरंभ हुई, जिसमें एसडीआरएफ टीम के साथ सोनपुर मेला खेलकूद के संयोजक डॉ राजेश शुभांगी ने रेस को आरंभ कराया। नौका दौड़ प्रतियोगिता काफी रोमांचक रहा। प्रथम स्थान नौका संख्या 16 ने प्राप्त किया। जिस पर नाविक थे मिठाई सहनी, राजदेव सहनी और रविंद्र सहनी। दूसरा स्थान नौका 17 ने प्राप्त किया, जिस पर सवार थे राजकुमार सहनी, रमाशंकर सहनी और लखविंदर सहनी जबकि, तृतीय स्थान नौका नंबर 4 ने प्राप्त किया, जिस पर नाविक थे योगेश्वर साहनी, सोनू सहनी और धनेश सहनी।
विजेताओं को जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, हरिहरनाथ थाना के प्रिंस राज ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक दिनेश सहनी को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल आयोजन करने में लगा सोनपुर मेला खेलकूद के संयोजक डॉ राजेश शुभांगी, जिला खेल कार्यालय के खुर्शीद आलम के अलावा, मिल्टटन
राहुल, अंकुश, अंकुर भट्ट, सुनील कुमार, राम कृष्ण आदि नविको की कई टीमों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर भारी संख्या मे दर्शकों की भीड़ थी।
112 total views, 1 views today