एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला उद्योग में कार्यरत मजदूरों के मांगों को लेकर आगामी 17 नवंबर को भारतीय मजदूर संघ द्वारा दिल्ली संसद भवन घेराव की तैयारी को लेकर जगह जगह यूनियन नेताओं द्वारा बैठके की जा रही है। इसी कड़ी में 5 नवंबर को भमसं द्वारा बोकारो जिला के हद में कथारा कोलियरी में पीट-मीटिंग किया गया।
अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर मजदूरों के विभिन्न मांगों एवं सार्वजनिक औद्योगिक प्रतिष्ठानों में निजीकरण व विनिवेश के विरोध को लेकर आगामी 17 नवंबर को दिल्ली स्थित संसद भवन घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 5 नवंबर को भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ कथारा क्षेत्रीय कमिटि द्वारा कथारा कोलियरी माइंस स्थित रनिंग सेक्शन परिसर में मजदूरों के बीच पीट-मीटिंग की गई।
अध्यक्षता यूनियन के कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष राजू स्वामी तथा संचालन शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय ने की।मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा मजदूरों के हक अधिकारों को छीना जा रहा है।
सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को निजी के हांथों में देने का काम किया जा रहा है। सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों का संघ हमेशा विरोध करेगी।मजदूरों की मांगों में मुख्य रूप से आउटसोर्सिंग कार्य पर रोक लगाने, वेजबोर्ड समझौता-11 जल्द लागू करने, कोयला उद्योग में नई भर्ती शुरू करने आदि शामिल है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल, सहायक संगठन मंत्री देवनारायण यादव, रामावतार चौहान, भोला महतो, भागीरथ चौहान, जोगेश्वर पंडित, राजू गोप, दुलारचंद महतो, एसएन विश्वकर्मा सहित कई यूनियन सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
183 total views, 1 views today