एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन के अड़ियल रवैये को लेकर 19 दिसंबर की देर संध्या भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो तथा संचालन क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने किया।
भामसं कथारा क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर में यूनियन की सदस्य संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो ने कहा कि प्रबंधन द्वारा जान बूझकर यूनियन को दरकिनार कर मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है।
परिणाम स्वरूप आए दिन क्षेत्र में दुर्घटनाएं आम हो गया है। उदाहरण के तौर पर बीते दिनों कथारा वाशरी में स्प्रिंग की चोट से एक मजदूर घायल हो गया था। यह प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन यदि अपना अड़ियल रवैया नहीं छोड़ा तो यूनियन बाध्य होकर आंदोलन करने को विवश होगी।
मौके पर उपरोक्त के अलावे सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, केंद्रीय उपाध्यक्ष सह प्रभारी आर इग्नेश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री यदुनाथ गोप, क्षेत्रीय सहायक सचिव देव नारायण यादव, जारंगडीह शाखा सचिव अमरनाथ साहा, कथारा वाशरी शाखा सचिव कृष्णा बहादुर, एमएन सिंह, आदि।
स्वांग कोलियरी शाखा सचिव चंदेश्वर चौहान, कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष राजू स्वामी, जीएम यूनिट शाखा सचिव महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, गोविंदपुर शाखा सचिव बुधन प्रजापति, स्वांग वाशरी शाखा सचिव सीता राम, स्वांग कोलियरी एवं गोविंदपुर ओसीपी के धनंजय कुमार, जगदेव आदि ने भी अहम सुझाव दिए।
191 total views, 1 views today