प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ (भामसं) कथारा क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में 25 दिसंबर को विभिन्न मजदूर समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो तथा संचालन क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, भवन निर्माण बोकारो जिला मंत्री मोहम्मद बेलाल अंसारी आदि उपस्थित थे।
आयोजित बैठक में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। जिसमें खासकर हायर वेहिकल के चालको तथा आउटसोर्सिंग कंपनी के कामगारों को ऑनलाइन वेतन भुगतान करने, पहचान पत्र निर्गत करने, मेडिकल कार्ड मुहैया कराने, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने तथा उक्त कामगारों को ईपीएफ का लाभ देने पर जोर दिया गया।
बैठक में कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन पर अड़ियल रवैया अपनाने को लेकर रोष व्यक्त किया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आगामी 28 दिसंबर को यूनियन क्षेत्रीय प्रबंधन को मजदूर समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपेगी।
मौके पर उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय संगठन मंत्री यदुनाथ गोप, जीएम यूनिट शाखा सचिव महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, कथारा कोलियरी शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय, कथारा वाशरी शाखा सचिव कृष्णा बहादुर, साबिर आलम, सुनील महतो उर्फ मुन्ना, शब्बीर हुसैन, बीएन चौहान, विजय चौहान, एमके पांडेय, पिंकू, सुमित यादव, उमेश कुमार, मुकेश करमाली, राजू रविदास आदि उपस्थित थे।
204 total views, 1 views today