यूनियन नेता की मांग पर क्षेत्रीय प्रबंधन ने शुरु की पहल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ कथारा क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने क्षेत्रीय प्रबंधन को पत्र देकर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है। मंडल के पत्र पर क्षेत्रीय प्रबंधन ने गंभीरता दिखाते हुए अलाव जलाने की पहल शुरु कर दिया है।
ज्ञात हो कि, जनवरी माह में बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल खासकर कथारा क्षेत्र में पढ़ रहे भयानक सर्दी से रहिवासी जहां अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। वहीं गरीब गुरबो के लिए जान बचाना मुश्किल सा हो गया है। साथ ही राहगीर भी ठंड के प्रकोप से परेशान हाल हैं। ऐसे में भामसं नेता राज कुमार मंडल की पहल काबिले तारीफ है।
मंडल के पत्र के आलोक में क्षेत्रीय प्रबंधन ने मामले को गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र के कथारा मोड़, शिव मंदिर, घनश्याम पान दुकान, रेलवे कॉलोनी, एमआरएस कॉलोनी, सीएंडडी कॉलोनी, आईबीएम, कथारा चार नंबर, कथारा एक नंबर अस्पताल के समीप, स्वांग वन बी, ओल्ड माईनस, हजारी मोड़, बांध वस्ती, जारंगडीह बाजार आदि सड़क किनारे अलाव की समुचित व्यवस्था करने की पहल शुरू कर दी है।
इस संबंध में भामसं नेता मंडल ने 5 जनवरी को एक भेंट में बताया कि उनका उद्देश्य गरीब गुरबो को सहायता पहुंचाना और ठंड से परेशानी झेल रहे राहगीरों की मदद करना तथा उनकी जान की रक्षा करना है।
183 total views, 1 views today