एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ एवं भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल (CCL) कोलियरी कर्मचारी संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित कर स्थानीय विस्थापित एवं युवाओं को रोजगार देने की मांग की है।
क्षेत्रीय सचिव मंडल ने 2 जून को प्रेषित पत्र में कहा है कि कथारा क्षेत्र के हद में फेस दो एवं जारंगडीह उत्खनन में आउटसोर्सिंग द्वारा उत्पादन कार्य किया जा रहा है। आउटसोर्सिंग संवेदक द्वारा स्थानीय विस्थापितों एवं युवाओं को रोजगार देना तो दूर, उन्हें मामले में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया जाता है।
जो कहीं से न्याय संगत नहीं है। उन्होंने पत्र में कहा है कि पिछले दिनों झारखंड सरकार (Jharkhand Government)) द्वारा घोषणा किया गया कि स्थानीय विस्थापित एवं युवाओं को 75 प्रतिशत ठेका एवं रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त विषय को 15 दिनों के अंदर जांच कर उचित कार्रवाई करें, अन्यथा उनका संगठन बाध्य होकर आंदोलन को बाध्य होगा।
जिसमें कंपनी (Company) की क्षतिपूर्ति की जिम्मेवारी स्थानीय प्रबंधन की होगी। पत्र की प्रति उन्होंने सीसीएल के सीएमडी सहित निदेशक कार्मिक, बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी, सीसीएल सीकेएस के महामंत्री एवं अध्यक्ष, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी को प्रेषित किया है।
298 total views, 1 views today