एस.पी.सक्सेना/बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस. (International Nurse day) केेेेेेेेेे अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में भारतीय मजदूर संघ द्वारा नर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर उपस्थित नर्सों को सम्मानित किया गया।
विश्व नर्स दिवस के मौके पर तथा भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विनय कुमार सिन्हा के आह्वान पर 12 मई को सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में भामस से संबद्ध सीसीएल सीकेएस कथारा क्षेत्रीय कमेटी द्वारा यहां कार्यरत नर्सो को अंगवस्त्र, गुलाब का फुल और मिठाईया देकर सम्मानित किया गया। लाॅकडाउन के नियम का पालन करते हुए सीसीएल सीकेएस के पदाधिकारियों ने अस्पताल परिसर में एक सादे सामारोह का आयोजन किया। अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष टिकैत महतो व संचालन केन्द्रीय कमेटी सदस्य राज कुमार मंडल ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि मरीजों की वास्तविक सेवा नर्सो द्वारा ही किया जाता है। खासकर इस कोरोना काल में मरीजों की सेवा करना कोई साधरण कार्य नही है। अस्पताल में कार्यरत नर्सें स्वंय की जान जोखिम में डालकर हर तरह के मरिजों कि सेवा करते हैं। मरीजों के अस्पताल पहुंचने के बाद उनकी देखभाल का दायित्व सबसे अधिक कोई निभाता है तो वह नर्स ही होता है। हम और आप जिस कार्य सेवक को नीच नजरो से देखते हैं सही मे मरिजो के स्वस्थ्य होने का श्रेय इन्ही को जाता है। निश्चित तौर पर वे सम्मान के असली हकदार हैं। हालांकि सभी स्वास्थ्य कर्मी सम्मानिय है, मगर नर्सो के अहम योगदान को देखते हुए पुरा विश्व आज के दिन इनके आगे नतमस्तक हो इन्हे सम्मानित करने का काम करती है। दुसरी बात जो सबसे अहम है वह यह कि मेहनत करने वाले सेवा कर्मियों को अगर सम्मानित किया जाता है तो उनका हौसले बढ़ता है और वे दुगनी लगन से अपनी सेवा कार्य को अंजाम देते हैं। इस मौके पर उक्त अस्पताल के ए एम ओ डाॅ एम एन राम, डाॅ बी के झा, डाॅ एस के सिंह, महिला चिकित्सक डॉ निशा टोप्पो, नर्सो में मुख्य रूप से पुष्पा रानी एक्का, ललिता कछप, लुसिया पिड़ू, बबीता देवी, जुली देवी, शांति देवी, टीना देवी, महिला सुरक्षा कर्मी सरस्वती देवी आदि के अलावे सीसीएल सीकेएस के दिलिप कुमार, आर इग्नेश, शकील आलम, प्रकाश विश्वकर्मा, एम एन सिंह, राजू रविदास, यदुनाथ गोप, आर पी मंडल, महेन्द्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
341 total views, 1 views today