एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा 28 जनवरी को सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी के साथ एजेंडा बैठक आयोजित किया गया।
बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित परियोजना पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में एजेंडा बैठक में यूनियन द्वारा कोलियरी विस्तार, स्वास्थ सुविधा, शिफ्टिंग, मजदूर समस्याओं, असंगठित क्षेत्र के मजदूर समस्या, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने आदि पर चर्चा किया गया।
स्थानीय प्रबंधन द्वारा कहा गया कि स्थानीय स्तर पर कई मांगों पर सकारात्मक पहल की जाएगी। वहीं कई मांगों को क्षेत्रीय स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।
जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन की अध्यक्षता में आयोजित एजेंडा बैठक में सर्वप्रथम कोलियरी विस्तार को लेकर चर्चा की गई। जिसमें यूनियन द्वारा प्रबंधन को आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया गया। पीओ गुईन द्वारा टाटा ब्लॉक तथा ढोरी माता चर्च शिफ्टिंग के बाद हीं कोलियरी विस्तार होने की बात कही गई।
यूनियन प्रतिनिधियों ने पीओ से टाटा ब्लॉक शिफ्टिंग सूची की मांग की। एजेंडा बैठक में जारंगडीह कोलियरी अस्पताल को चालू करने तथा वहां चिकित्सक बहाल करने की मांग की गई। पीओ इसे क्षेत्रीय स्तर का मुद्दा बताते हुए उच्च प्रबंधन से वार्ता का आश्वासन दिया।
वही असंगठित मजदूरों का शोषण बंद करने और आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा तमाम कामगारों को आईडी कार्ड निर्गत करने, एचडीसी के तहत आउटसोर्सिंग कामगारों का सीधे बैंक खाता में भुगतान करने और आउटसोर्सिंग में स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार देने, फर्जी हाजिरी पर रोक लगाने की मांग की गई। जिसे पीक ने स्वीकार करते हुए इस संबंध में संबंधित आउटसोर्सिंग कंपनी से बात कर लागू करने का आश्वासन दिया।
यूनियन प्रतिनिधियों ने परियोजना स्तर पर सिविल नेचर के रिपेयरिंग, गारवेज सफाई, नाली सफाई आदि के टेंडर का ब्यौरा प्रदर्शित करने की मांग की, वहीं अटल कल्याण मंडप तथा दामोदर नदी किनारे बिजली का पोल गाड़कर विद्युत व्यवस्था बहाल करने, हर मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट लगाने आदि 11 सूत्री मांगों पर चर्चा की गयी। प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल का आश्वासन यूनियन प्रतिनिधियों को दिया गया।
एजेंडा बैठक में पीओ गुईन के अलावा परियोजना के कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, पीओ के निजी सहायक संजीत कुमार सिन्हा, यूनियन की ओर से सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य आर इग्नेश, सीसीएल सीकेएस के संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, यदुनाथ गोप, शाखा अध्यक्ष अमरनाथ साहा, आरपी यादव विस्थापित नेता बेलाल अंसारी आदि शामिल थे।
207 total views, 1 views today