प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा 10 जनवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान कार्यालय परिसर में पीट मीटिंग का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने की।
इस अवसर पर उपस्थित कामगारों को संबोधित करते हुए भामसं नेताओं ने बताया कि 11वां वेतन समझौता स्वयं में अनूठा एवं ऐतिहासिक है। इसके लिए संघ के शीर्ष नेतृत्व जिसमें के लक्ष्मणा रेड्डी, सुधीर घोरडे, सुरेंद्र कुमार पांडेय, के पी गुप्ता बधाई के पात्र हैं।
जिन्होंने कोयला मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए दिन रात एक कर दिया। क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने संबोधित करते हुए कहा कि बीते 7 जनवरी को जारंगडीह परियोजना खुली खदान में हुई डंपर दुर्घटना मामले में प्रबंधन लीपापोती करने में लगी है।
इसे लेकर प्रबंधन द्वारा घायल ऑपरेटर को ओडी ना देकर छुट्टी दे दिया गया है। यह सरासर नियम विरुद्ध है। भारतीय मजदूर संघ इसके विरुद्ध जिस स्तर तक जाना होगा जाएगी।
मौके पर सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, वासुदेव मंडल, रतीलाल मोदी, मुद्रिका महतो, राकेश कुमार सिंह, हेम नारायण पटवा, राकेश कुमार, रणधीर सिंह सहित दर्जनों कामगार उपस्थित थे।
146 total views, 1 views today