प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। जनता के लिए जान और कुर्सी दांव पर लगाने वाले कप्तान मलिक वार्ड क्रमांक 170 से चुनावी मैदान में हैं। राकांपा के पूर्व डैशिंग नगरसेवक कप्तान मलिक (अब्दुल रशीद) अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के आकलन में टॉप टेन में से एक हैं।
इन्होंने कभी अपने पद की परवाह नहीं की, हमेशा जनता के कार्यो में लगे रहते हैं। इन्हीं कारणों से अपने वार्ड के अलावा दूसरे वार्डो में भी कप्तान मलिक की चर्चा होती रहती है। 21 फरवरी 2017 को होने वाले मतदान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय एवं डैशिंग उम्मीदवार कप्तान मलिक को भारी मतों से जीता कर अपने वार्ड को खुशहाल बनाए।
वार्डो के परिसीमन में बदलाव आने के कारण इस बार कप्तान वार्ड क्रमांक 170 से चुनावी मैदान में हैं। उन्हें मतदाताओं का भारी सर्मथन हासिल है। मलिक का मानना है कि उनके कार्यो को देखते हुए लोग उन्हें अपना मत देंगें। इस वार्ड से कुल 15 उम्मीदवार हैं, इनमें दो महिलाएं भी शामिल है। बता दें कि इससे पहले इस वार्ड पर शिवसेना का कब्जा था।
630 total views, 1 views today