वार्ड क्रमांक 170 के नव निर्वाचित
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। विभिन्न दलों के करीब डेढ़ दर्जन उम्मीदवारों से लोहा लेने के बाद वार्ड क्रमांक 170 से भारी मतों से विजयी हुए कप्तान मलिक (अब्दुल रशिद मलिक) ने कुर्ला पूर्व के विभिन्न स्थानों का दौरा किया। इनमें अली दादा इस्टेट, इंदिरानगर, राहूल नगर, टवशशीला नगर, उमर वाडी, बर्मा रेलवे लाईन परिसर, कब्रस्तान लेन और गोल्डन प्लाजा , डी ऑन सेल्टर आदि का दौरा किया।
इनके इस दौरे में हर जगह उनका स्वागत किया गया। खास तौर से गोल्डन प्लाजा में सत्कार करने वालों में आसिफ खान, सलीम शेख, सलाउद्दीन शेख, युनुस खान, फिरोज शेख, शोएब शेख, कलाम अंसारी, मिश्रा जी, हजीफ खान, सिराज शेख, और कय्युम खान आदि शामिल थे। मलिक के दौरे में नेहरूनगर पुलिस के जवान भी मौजूद थे।
884 total views, 1 views today