अंजली नाईक को जनसमर्थन- राजेंद्र पोल
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। शिवसेना की लोकप्रिय उम्मीदवार अंजली संजय नाईक के चुनावी मैदान में आने से मुकाबला टक्कर का हो गया है। हालांकि इस मुकाबले में स्थानीय होने के नाते उन्हें मतदाताओं का भरपूर सहयोग हासिल हैं। मनपा एम पश्चिम विभाग के वाशीनाका प्रभाग क्रमांक 147 से अंजली संजय नाईक शिवसेना की उम्मीदवार हैं।
उनके मैदान में आने से विरोधी दलों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। हाल ही में उनकी प्रचार रैली को देख कर विरोधी दल हैरान हैं। श्रीमती नाईक की रैली में स्थानीय शिवसेना के उप विभाग प्रमुख व प्रचार प्रमुख राजेंद्र पोल, शाखा प्रमुख विजय नायगावकर, महिला शाखा संगठिका स्वाती दबाडे व भारी संख्या में शिवसैनिक और स्थानीय लोग शामिल थे।
बताया जाता है कि महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड क्रमांक 147 से कुल आठ उम्मीदवार मैदान में डंटे हुए हैं। सूत्र बताते पर्चा दाखिल करने वाली दो निर्दलीय महिला उम्मीदवारों की ओर से कोई हलचल दिखाई नहीं दे रही है। जिसके कारण तरह-तरह की बातें उठने लगी है।
शिवसेना के प्रचार प्रमुख राजेंद्र पोल ने बताया कि श्रीमती नाईक के चुनावी मैदान में आने से चुनाव का गणित उल्टा हो गया है। उन्होंने बताया कि यहां कि जनता बदलाव के मूड में है और शिवसेना की उम्मीदवार स्थानीय होने के साथ-साथ शिक्षित व मिलनसार हैं। यहीं वजह हैं कि इस बार के मनपा चुनाव में वार्ड क्रमांक 147 से अंजली नाईक की जीत पक्की मानी जा रही है।
603 total views, 1 views today