बदलाव के मूड में वार्ड क्रमांक 170 की जनता
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। मनपा द्वारा घोषित सामान्य वर्गो के लिए अनारक्षित वार्ड क्रमांक 170 के लोकप्रिय उम्मीदवार सेराज अहमद खान उर्फ़ रेतीवाला लोगों की सिफारिश व पार्टी के दबाव में चुनावी मैदान में उतरे हैं। खान AIMIM वुर्त्र्ला तालुका के अध्यक्ष हैं। ऑल इंडिया मजलीस-ए- इतिहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के उम्मीदवार सेराज रेतीवाला को मतदाताओं का अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है।
चुनाव प्रचार के दौरान एक सवाल के जवाब में सेराज रेतीवाला ने कहा कि में चुनावी मैदान में उतरने को तैयार नहीं था, लेकिन जनता के जोर देने व पार्टी के दबाव में मैंने हामी भरी है। उन्होंने कहा की सबसे दिलचस्प बात यह है कि अब मैं चुनाव के मूड में हुं वहीं इस वार्ड के मतदाता बदलाव के मूड में आ गए हैं। जो कि मेरे जीत के लिए बेहद जरूरी था।
उन्होंने कहा कि महज दो दिनों के प्रचार में मेरे कारवां में सैकड़ो लोग जुड़ गए हैं। हमारे प्रचार में दूसरे समुदाय के लोग भी AIMIM से जुड़ते जा रहे हैं। सेराज रेतीवाला ने कहा कि इस वार्ड की जनता दूसरे दल के नगरसेवकों का काम देख चुकी है, अब मतदाता मेरा यानी AIMIM के नगरसेवक का काम देखना चाहती है।
बताया जाता है कि घनी आबादी वाले वार्ड क्रमांक 170 बहूल क्षेत्रों में गिना जाता है। दो पार्ट में बंटे इस क्षेत्र के अधिकांश हिस्से में झोपड़पट्टी है, जिसे अब विकसित किया जा रहा है। कुर्ला पूर्व के नेहरूनगर का कुछ इलाका इस वार्ड में आता है।
बहरहाल समाजसेवा के क्षेत्र में सेराज रेतीवाला द्वारा कई सराहनीय काम किया गया है। जिसके कारण वे स्थानीय लोगों में काफी लोकप्रिय हैं। बताया जाता है कि रेतीवाला की लोकप्रियता ही उन्हें मनपा सदन में पहुंचाएगी। चूंकि जमीन से जुड़े होने के साथ-साथ वो स्थानीय उम्मीदवार भी हैं।
इस लिहाज से जनता की समस्याओं को भली भांती जानते और समझते भी हैं, उन्होंने खुद रोजमर्रा की समस्याओं का सामना किया है। सेराज रेतीवाला के प्रचार में अफजल खान, सतीश कांबले, वसीम खान, गणेश गुप्ता, माज शेख आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
536 total views, 1 views today