फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। देश के 35 लाख से अधिक ग्राहकों के साथ पूर्वी भारत का सबसे बड़ा दवा रिटेल चेन ब्लूमेडिक्स फार्मेसी स्टोर का शुभारंभ बीते दिनों हजारीबाग में विशाल मेगा मार्ट के पास किया गया।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए हजारीबाग नगर निगम की मेयर रौशनी तिर्की ने कहा कि ब्लूमेडिक्स पूर्वी भारत में सबसे तेजी से बढ़ती फार्मेंसी चेन है। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में इसने ग्राहकों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है। इस स्टोर पर ग्राहकों को सभी दवाएं किफ़ायती दर पर मिलेगी।
उन्होंने इस नए स्टोर के शुभारम्भ के मौके पर ब्लू मेडिक्स टीम को अपनी शुभकामनाएँ दी। नए स्टोर के उद्घाटन के मौके पर ब्लू मेडिक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर गौरव प्रकाश ने बताया कि ब्लू मेडिक्स के हर स्टोर पर मिलने वाली सारी दवाएं ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी की होती हैं।
सभी दवाएं ब्लू मेडिक्स के सेन्ट्रल वेयर हाउस से सप्लाई की जाती हैं। साथ ही स्टोर पर दवाइयों पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। हमारे पास हर कंपनी की सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध है।
ब्लूमेडिक्स के हजारीबाग फ्रेंचाइजी ओनर सरफराज एवं कामरान ने कहा कि इस स्टोर के खुलने से स्थानीय रहिवासियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस स्टोर पर ग्राहकों को उत्कृष्ट दवा के साथ 20 प्रतिशत की छुट व दवा की फ्री होम डेलिवरी भी मिलेगी।
ब्लूमेडिक्स के बारे में बताते हुए सह संस्थापक व निदेशक संजय चौधरी ने कहा कि ब्लू मेडिक्स की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी। नए उद्यमी जो हमसे जुड़ना चाहते हैं वो हमारे वेबसाइट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।
मौके पर हजारीबाग के समाजसेवी डॉ आनंद शाही, भाजपा नेत्री सत्यभामा, विनोद विश्वकर्मा, सागर कुमार तथा ब्लू मेडिक्स से चंद्रभूषण त्रिपाठी, रमेश झा, प्रणय, मोहित, शिवम और सभी कर्मियों की उपस्तिथि रही।
283 total views, 1 views today