आईये मिलकर लायें किन्हीं के जीवन में बहार-सलूजा
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बिहार राज्य (Bihar state) के बेतिया से थैलिसिमिया ग्रसित बच्चा के पिता की गुहार से बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के प्रमुख ब्लडमैन हरवंश सिंह सलूजा (Blood men Harvansh singh saluja) इतना द्रवित हो गये कि तुरंत उस बच्चा की जान बचाने की ठान ली। परिणाम स्वरुप फिल्वक्त उक्त बच्चे को आवश्यक खुन चढ़ाया जा रहा है।
बकौल ब्लडमैन सलूजा 4 मई को बिहार के बेतिया से रात 11 बजे के लगभग मुझे एक पिता का मैसेज आया कि उनका बेटा राजकुमार जो थैलेसीमिया से पीड़ित है, उसकी हालत बहुत ही खराब हो गई है। उसे रक्त की जरूरत है और रक्त मिल नहीं पा रहा है। सलूजा सर कृपया मेरी मदद करें। सलूजा ने बताया कि मैंने तुरंत मुंगेर, बिहार के ब्लड को-ऑर्डिनेटर नीरज कुमार से संपर्क किया एवं उनके और बेतिया के आशीष कुमार के सहयोग से आज उस बच्चे को रक्त चढ़ाया गया। इसके लिए ब्लडमैन सलूजा ने रक्तमित्र नीरज कुमार एवं आशीष कुमार के प्रति आभार वयक्त किया है।
उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिससे पीड़ित को हर माह दो से तीन बार ब्लड चढ़ता है। इनके जीवन का आधार भी ब्लड ही होता है। अगर इन्हें ब्लड नहीं मिले तो शायद इनका इस दुनिया में रह पाना भी मुश्किल है। उन्होंने अमनपसंद देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक रक्तदान करें और दूसरों से भी करवाएं, ताकि किसी की जिंदगी बच जाए और उसे खुशियां मिल सके।
428 total views, 1 views today