एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के उपनगर चास के 1984 दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने को लेकर ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने अभियान तेज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को 1984 दंगा पीड़ितों के परिजनों ने रांची स्थित वन मैन कमिशन डी. पी. सिंह से मुलाकात कर, 40 साल बाद उचित मुआवजा मिलने हेतु न्याय की गुहार लगाई। ब्लडमैन सलूजा ने बताया कि आयोग को 32 से ज्यादा आवेदन देकर पीड़ितों ने अपने दुःख को आयोग के सामने रखा है।
इस अवसर पर जसमीत सोढ़ी, मनदीप सिंह, सतनाम सिंह, हरप्रीत सिंह, हरबंस सिंह, उमेश सिंह सहित चास बोकारो के अन्य दंगा पीड़ितों ने भी आयोग के सामने अपनी बातों को पुरजोर तरीके से रखा। ताकि, कोई भी दंगा पीड़ित न्याय से वंचित न रहे और उनके परिवारों को मुआवजा तथा आश्रितों को सरकारी नौकरी मिल सके।
135 total views, 1 views today