रक्तसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु ब्लडमैन को मिला राष्ट्रीय सम्मान

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा बिहार की पावन धरती गया में बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (Bokaro Blood Donors Association) के संस्थापक सह अध्यक्ष ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा को शहीद भगत सिंह राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।

शहीद भगत सिंह राष्ट्रीय सम्मान समारोह गया जिला के हद में मानपुर स्थित होटल मौर्यांश प्रीमियर में बीते 12 सितंबर को किया गया।

यह सम्मान देश के अलग-अलग राज्यों से रक्त की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे संस्थाओं को दिया गया। सम्मान समारोह में देश के पंजाब, दिल्ली, आसाम, चंडीगढ़, हरियाणा, गुजरात, बंगाल, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, बेंगलुरु, केरल, महाराष्ट्र एवं झारखंड राज्य के लगभग 60 रक्त सेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ ऋषि मुनि देव, गया नगर आयुक्त, एडिशनल एसपी गया, एयरपोर्ट अथॉरिटी सहित कई गणमान्य, समाजसेवी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

समारोह में झारखंड के बोकारो जिले में रक्त सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही संस्था बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्लडमैन हरबंस सिंह सलूजा एवं सचिव मनीष चरण पहाड़ी को मोमेंटो, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ब्लडमैन सलूजा को उक्त सम्मान दिये जाने पर बीबीडीए संस्था के गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ शैंकी, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, चंदन कुमार सिंह, जयप्रकाश बाउरी, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार एवं कोयलांचल प्रभारी शब्बीर अहमद अंसारी उर्फ शब्बू ने हर्ष वयक्त किया है।

ब्लड मैन सलूजा ने कहा कि यह राष्ट्रीय सम्मान बोकारो के हर उस व्यक्ति का सम्मान है, जो जरूरतमंदो के लिए रक्तदान करते हैं एवं जीवन दान देते हैं।

 175 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *