गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। महाशिवरात्रि के अवसर पर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में बीते 8 मार्च को भव्य झांकी निकाली गयी। इस अवसर पर गुदरी बाजार के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा रक्तवीरो को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर हाजीपुर नगर महादेव पतालेश्वर स्थान से निकली झांकी में स्माइल इंडिया फाउंडेशन रक्तवीर परिवार द्वारा रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत भव्य झांकी का आयोजन किया गया। झांकी में भगवान शिव के साथ साथ डायनामाइट डीजे ने अपने संगीत पर सभी शिव भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। झांकी में रक्तवीर प्रवीण कुमार और अन्य रक्तविरो ने रक्त दान के लिय आमजनों को प्रेरित किया गया तथा संदेश दिया गया।
इस अवसर पर हाजीपुर शहर के विभिन्न संगठनों के मानिंद सदस्यों के साथ-साथ द ब्लैक बॉल (आदित्य विजन के समीप), सृष्टि मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल (जौहरी बाजार) ने इन रक्तवीरो को पूरा सहयोग दिया। रक्तवीर परिवार के सदस्यों के सामाजिक कार्य को देखते हुए गुदरी बाजार के विभिन्न प्रतिष्ठानों यथा रोहित पान दुकान, शिवम किराना, तिरहुत खादी, बिहार खादी और कल्पना वस्त्रालय ने सभी रक्तवीरों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
309 total views, 1 views today