बुखार आने पर तत्काल हॉस्पिटल में कराएं चेकअप-अयुब खान
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ नंदकुमार पांडेय के निर्देश पर कामता पंचायत के ग्राम चटुआग की परहैया टोला अखरा में मलेरिया की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में 27 रहिवासियों के रक्त जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया।
जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में स्वास्थ्य टीम में शामिल एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार, एमटीएस कृष्णकांत कुमार, एएनएम ज्योति लकड़ा ने आरडी किट के द्वारा 27 लोगों को मलेरिया जांच की गई, जिनमें सभी रिपोर्ट निगेटिव पाए गए।
जिन्हें जांच की गई उनमें फुलमनी देवी, मोनीका परहिन, छोटू परहैया, कुलदीप परहैया, राजकुमार परहैया, सावन परहैया, बिनय परहैया, अंकित परहैया, सुरेन्द्र परहैया, दिनेश कुमार, संजय कुमार, रुबी देवी, अंजु देवी, बीनोद परहैया, ललकु परहैया, दसमी देवी, रायमुनी देवी, एतवरिया देवी, फोलो देवी, कृति देवी, सवीता देवी, संजय गंझु, अरविन्द कुमार, पलिंजर गंझू, परमेश्वर गंझु, मेघनी परहिन, रामकुमार परहैया सहित कई रहिवासी शामिल थे। सभी को मलेरिया का बचाव तथा दर्द बुखार की दवा दी गई।
शिविर में उपस्थित कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने सजगता दिखाते हुए ग्रामीणों से कहा कि मलेरिया से बचने के लिए गर्म पानी का उपयोग करें। जल जमाव नहीं होने दें। ग्रामीण रहिवासियों को शर्दी बुखार होने पर अस्पताल में तत्काल चेकअप कराने का उन्होंने सलाह दिया।
199 total views, 1 views today