प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। एनटीसीपी कार्यक्रम बोकारो एवं एनसीडी कोषांग के सौजन्य से 18 अक्टूबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी में तंबाकू छोड़िए अभियान को लेकर प्रचार प्रसार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगवाली स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं राजकीय मध्य विद्यालय में सीएचओ शीला कुमारी के सहयोग से विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कर तंबाकू की लत से अपने को आजाद कैसे करें, इस पर विशेष चर्चा किया गया। इस मौके पर विद्यालय में क्रमवार 122 बच्चों के खून की जांच की गई। जिसमे सभी जांच के नतीजे सही पाए गये।
मौके पर सीएचओ शीला, सहिया उषा देवी सहित एचएम राधेकृष्ण रजवार, शिवचरण कपरदार, एल डी मुंडा, तारकेश्वर कपरदार, रितेश बर्मन आदि शिक्षकगण मौजूद थे। इस अवसर पर कई स्कूली बच्चों ने कहा कि वे अपने पिता को खतरनाक व जानलेवा बिमारी उत्पन्न करने वाले तंबाकू या पुड़िया, गुटका आदि का सेवन न करने का आग्रह करेंगे।
82 total views, 1 views today