एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड के चर्चित ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा के प्रयासों से एकसाथ तीन जिंदगियों को बचाया जा सका। ब्लड मैन सलूजा ने अपनी रक्त सेवा के तहत धनबाद के पीएमसीएच में एक गर्भवती महिला के लिए बी नेगेटिव ग्रुप का रक्त उपलब्ध करा कर एक साथ 3-3 जिंदगियां बचाई।
जानकारी के अनुसार नेशनल फेडरेशन ऑफ वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन (भारत) के राष्ट्रीय सचिव हरबंस सिंह सलूजा को कुछ दिन पहले धनबाद से कॉल आया कि एक गर्भवती महिला जिनके पेट में जुड़वा बच्चे हैं, उनके लिए धनबाद के पीएमसीएच में बहुत ही रेयर ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव की तत्काल जरूरत है।
खबर मिलते ही बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (Bokaro Blood Donorrs Association) के संस्थापक सह अध्यक्ष सलूजा ने तत्काल बीबीडीए के धनबाद के ब्लड कोऑर्डिनेटर नागेंद्र कुमार से संपर्क किया एवं उनके सहयोग से बलियापुर के रक्तवीर दौलत रवानी ने तत्काल पीएमसीएच पहुंच कर अपना बहुत ही रेयर ब्लड ग्रुप का रक्तदान किया।
ब्लड मैन सलूजा ने खुशी जताते हुए कहा कि जब हमारी मेहनत रंग लाती है तो हमारे लिए उससे बड़ी खुशी की बात और कुछ नहीं होती। उन्होंने कहा की गर्भवती महिला उमा कुमारी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ और उन्हें दो-दो पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।
367 total views, 1 views today