आगामी 14 अप्रैल को वैशाखी पर्व पर गुरुद्वारा बोकारो में रक्तदान शिविर लगाएंगे सलूजा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 15 अप्रैल को झारखंड के ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा को बिहार के झंझारपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में अखंड भारत सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
ह्यूमैनिटी सेवियर्स के संस्थापक हरबंस सिंह सलूजा द्वारा किए जा रहे अनेकों सामाजिक कार्यों एवं मुख्यतः रक्तदान के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति, झंझारपुर द्वारा यह सम्मान दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि, ब्लड मैन के नाम से शोहरत पा चुके सलूजा विगत 15 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में सेवा कार्य कर रहे हैं।
सलूजा ने सिर्फ कोरोना काल की भयावह स्थिति में 28 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर कुल 2234 यूनिट रक्तदान कराकर जहां सेवा के नये आयाम स्थापित किए, वहीं पूरे देश में बोकारो, झारखंड का परचम लहराया। ब्लड मैन को यह सम्मान मिलने से ह्यूमैनिटी सेवियर्स के सभी सदस्यों में हर्ष का माहौल है। सभी सदस्यों ने ब्लड मैन सलूजा को साधुवाद दी है।
172 total views, 1 views today